To whom you love

कौन तुम्हें दुनियाँ मै प्यारा, 
कौन तुम्हारी आँखों का तारा, 
किससे प्यार बढ़ा है जग में, 
किसका दिखता है तुमको सहारा l

किसको कहते हो तुम अपना, 
किसको समझते हो बेगाना, 
किसकी बातें अच्छी लगती, 
किससे मोहभंग हुआ तुम्हारा l

जिंदगी चलती एक दूजे के संग, 
दुनियाँ चलती एक दूजे के संग, 
रब ने दिया सभी को जीवन, 
उसकी मर्जी से चलता जीवन, 
उसके ही उपकार अनेकों, 
उसका ही है सबको सहारा l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here