This world is yours

ये सारा जहान हमारा है, 
ये जमीन-आसमान हमारे है, 
सूरज और चाँद हमारे हैं, 
ग्रह और सितारे हमारे हैं, 
यहाँ हर जीव और इंसान हमारा है l

उस ईश्वर की करुणा सबपे है, 
उस ईश्वर की दया सबपे है, 
वह सबका भाग्य-विधाता है, 
वह सबका पालनहारा है l

है नही किसी से राग-द्वेष, 
नही किसी से है नफरत, 
यहाँ प्यार की भाषा सब बोले, 
यहाँ बोल दिल के सब बोले, 
हर इंसान से अपना नाता है l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here