Never lost your smiles

अपनी मुस्कुराहटें खो नही देना, 
दिल की खूबसूरती खो नही देना, 
भूल जाओ चाहे सारी दुनियाँ, 
अपनी खुशमिजाजी खो नही देना l

जिससे मिलो ऐसे मिलो, 
जैसे पहली बार मिले, 
याद करे कोई बाद तुम्हारे, 
ऐसी दिल पे छाप पड़े, 
कौन है अच्छा कौन बुरा है, 
अपना अच्छा व्यवहार खो नही देना l

कौन यहाँ कुछ लेकर आता, 
कौन यहाँ से कुछ लेकर जाता, 
सबको रहना इसी ज़मींन पर, 
अपनी इंसानियत को खो नही देना l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here