Where we go to search happiness

ख़ुशी तलाशने और कहाँ जाएँगे, 
खुशी तो पास में और आसपास ही मिल जाती है, 
जिंदगी रहे गम के अंधेरो से बाहर, 
प्यार के उजालों मे जिंदगी संवर जाती हैं l

और जीने की चाहत रहती है दिल मे, 
और ख़ुशी पाने की चाहत रहती है मन में, 
ठान लिया तो तकलीफे भी कम हो जाएगी, 
जिंदगी मुश्किलों से भी निकल आती है l

तुम्हें पता है जो अपने उन इरादों का, 
जिनसे तुम्हारी तकदीर सँवर जाएगी, 
आज मंजिल चाहे दूर हो तुमसे, 
तुम चाहोगे तो मंजिल भी पास आएगी, 
मन मजबूत बना लिया जिसने, 
जिंदगी उसकी तो सितारों सी चमक जाती है l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here