Wednesday, November 16, 2022

दुनियाँ में जीते जाना है, ईश्वर का शुक्र मनाना है,

दुनियाँ में जीते जाना है, 
ईश्वर का शुक्र मनाना है, 
जो मिलता है उसी दाता से, 
जो पाता है उसी मालिक से, 
उसके गुण गाते जाना है  । 

ये जिंदगी उसी से पाई है, 
सारी खुशियाँ उसी से पाई है, 
धरती सूरज चाँद सितारे रचे, 
प्रकृति के सब नजारे रचे, 
ईश्वर की कृपा पाना है  । 

कुछ काम जहान में ऐसे करें, 
कि जीवन शानदार बने, 
इस दुनियाँ मै ऐसे रहे कि 
खुशियों भरा संसार बने, 
चाहते पूरी भी होवे, 
जीवन तो खुशियों का खजाना है  । 


Aman


No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...