Happiness came in Life

खुशी जीवन में आती रहे, 
आओ ऐसे प्रयास करें, 
हँसी लबोँ पे आती रहे, 
आओ ऐसे प्रयास करें  । 

हँसी-खुशी का जीवन हो तो, 
फिर कैसी चिंता रहे, 
एक-दूजे का ख्याल करें तो
फिर किसको यहाँ दुःख-दर्द रहे। 

अपनापन जो औरों के लिए हो तो
कौन यहाँ खुदगर्ज रहे, 
मुश्किलें जीवन में ना हो, 
कोई कमी जीवन में ना हो, 
एक-दूजे के हमदर्द बने  । 

आँखों के सपने हो पूरे, 
जो चाहे मिल जाए यहीं पे, 
चाहत मन की पूरी हो जाए, 
साफ मन जो हो जाए, 
सोच सही तो फिर क्या फिक्र है
खुशियाँ हर घर में बसे  । 


Aman



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here