तुम अपनी फिक्र करो

तुम अपनी फिक्र करो, 
कौन क्या करता यह मत सोचो, 
कौन क्या कहता यह मत सोचो, 
तुम अपना काम करो  । 

जितना कर सकते हो जहान में, 
जितनी ताकत उतना करो, 
भूल भुलैया जीवन है ये, 
हर कोई यहाँ उलझा फिरे, 
अपने सपने अपनी किस्मत, 
सपने पूरे करो  । 

कुछ अच्छा है कुछ अच्छा हो जाए, 
कुछ सच है कुछ सच हो जाए, 
मुश्किल सारी दूर हटे तब, 
सही सोच जब हो जाए, 
आगे बढ़ना काम तुम्हारा, 
मन में विश्वास भरो  । 

Aman


Comments