Dreams never die

सपने मरने नही चाहिये, 
जिंदगी रुकनी नही चाहिये, 
कुछ दूरी पर हो चाहे मंजिल, 
मंजिल पर मिलनी ही चाहिये  । 

आगे बढ़ने की हो कोशिस, 
कुछ तो पाने की हो हिम्मत, 
राहों में चाहे हो मुश्किलें, 
पैर आगे बढ़ने ही चाहिये  । 

चाहे अपने पास है थोड़ा, 
और चाहे जीवन समय है थोड़ा, 
जो चाहो दिलोजान से चाहो, 
चाहे पाना मुश्किल हो थोड़ा, 
एक दिन मंजिल मिल जाती है, 
ख्वाब पर मिटने नही चाहिये  । 

Aman




Comments