कुछ तो नई बात हो

कुछ तो नई बात हो, 
कुछ तो दिल की बात हो, 
कुछ तो मन में उमंगे हो, 
कुछ तो नए जज्बात हो  । 

कुछ तो सोच ऐसी हो 
कि सपने पूरे हो जाएँ, 
कुछ तो चाहत ऐसी हो 
कि बेगाने अपने बन जाए, 
नजरें देखें अच्छाईयां ही, 
हरदम कमियों की नही बात हो  । 

खुद को सुधारे तो
जीवन खुशहाल बन जाता है, 
मन में हो परिवर्तन तो
जीवन खास बन जाता है, 
रोशनी हो मन में, 
तो अच्छे विचारों की बरसात हो  । 


Aman



Comments