चेहरे पे कुछ तो मुस्कुराहट लाइये

चेहरे पे कुछ तो मुस्कुराहट लाइये, 
जिंदगी को खुशनुमा बनाइये, 
ये जिंदगी जीने के लिए है, 
ये जिंदगी हँसने गाने के लिए है, 
छोड़कर गम इस दुनियाँ के, 
दिल में अपने प्यार सजाइये  । 

प्यार को अहमियत दे तो, 
जिंदगी कुछ और होगी, 
इस जीवन की कद्र करें तो,
जिंदगी जन्नत जैसी होगी,
किश्मतों के खेल सारे,
अपने हाथों से किस्मत बदलते जाइये  ।

गम ना करो सब ठीक होगा,
गजब का ये जीवन होगा,
खुद पर जो विश्वास करो तो,
मनचाहा ये जीवन होगा,
भूलकर सब गम जहान के,
ख्वाब पूरे करते जाइये  । 

Aman

Comments