जिंदगी को खूब हँसके जीया करो

जिंदगी को खूब हँसके जीया करो, 
जिंदगी में प्यार भरके जीया करो, 
मुस्कुराने में भला क्या जाता है, 
खुश होने में भला क्या जाता है, 
इस जिंदगी को खुश होकर जीया करो  । 

जिंदगी तो आगे बढ़ती जाती है, 
कभी हम रुके, कभी तुम रुके, 
पर जिंदगी नही रुक पाती है, 
जिंदगी खामोश होकर चलती है, 
जिंदगी मदहोश होकर चलती है, 
इस जिंदगी के मीत बनकर रहा करो  । 

यहाँ हर कोई जीना चाहता है, 
हर कोई सुकून से जीना चाहता है, 
मजबूरियाँ, मगरूरियाँ नही साथ हो, 
जिंदगी खास तो जीवन में कुछ ख़ास हो, 
इस जिंदगी को अपना समझ के जीया करो  । 

Aman

Comments