चाहे दो पल जीया, कुछ तो जीया
चाहे दो पल जीया, कुछ तो जीया,
चाहे कुछ भी किया, कुछ तो किया,
मुश्किल तो रही चाहे जीने में,
दर्द रहा चाहे सीने में,
जो कुछ मिला, अच्छा मिला ।
जिंदगी चली तो चलती रही,
साँसें चली तो चलती रही,
जब तक है साँसें ख्वाब भी है,
जब तक है रातें दिन भी है,
जीवन मिला बढ़िया मिला ।
और जिंदगी को जीते चले,
सपने सुनहरे बुनते चले,
चारों तरफ़ बहारों का मौसम,
जीवन को अपना कहते चले,
जीवन ये प्यारा लगता चला ।
Aman
Comments