कुछ समय तो जी लिया जाए

कुछ समय तो जी लिया जाए, 
कुछ समय तो खुश हो लिया जाए, 
कुछ तो जिंदगी में चैन मिले, 
कुछ तो खुशियों से नैन मिले, 
कुछ पल तो हँस लिया जाए  । 

अब मन छोड़े खुदगर्जी को, 
अब तो छोड़े मनमर्जी को, 
छोड़ दें अंहकार घमंड, 
भूलें दुनियाँ की खुदगर्जी को, 
जो मिला वह अच्छा मिला, 
यह सोच के खुश हो लिया जाए  । 

बेफिक्री हो कुछ जीने में, 
मुश्किल ना हो कुछ जीने में, 
छोड़ें बेमतलब की बातों को, 
अपनापन हो कुछ सीने में, 
मंजिल की तरफ नजर हो और
सपना पूरा कोई कर लिया जाए  । 

Aman

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here