Sunday, May 19, 2024

जब जागो, तभी सवेरा

जब जागो, तभी सवेरा

बहुत पुरानी कहावत है, जब जागो, तभी सवेरा, अर्थात, कोई भी अच्छा कार्य करने में कोई देरी नही करें l कोई किसी भी अच्या कार्य किसी भी समय शुरू किया जा सकता है, किसी भी अच्छे कार्य को शुरू करने के लिए, किसी प्रकार का मुहूरत देखने की आवश्यकता नही है, अपितु किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के इंतजार में समय गंवाना ठीक नही है l

जीवन को खुशियोंभरा बनाना चाहिए,  ना कि दुख तकलीफों में स्वयं को उलझाए रखना  l  जीवन का बहुमूल्य समय अगर अच्छे कामों में लगाया जाए तो अतिउत्तम l आप सोचते रहे और आगे कदम नही रखे तो क्या फायदा  l

जीवन में मस्त रहना चाहिए, किसी के लिए, कुछ कर पाओ तो जरूर करना चाहिए  अगर कुछ नही कर सकते तो परेशान होने का कोई फायदा नही l जीवन तो खुशियोंभरा है, अगर इसे  दुखभरा ही समझते रहेंगें तो, क्या फायदा ऐसा अनमोल जीवन पाने का l


Thank you. 

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...