कभी कभी इंसान को अपना फायदा और नुकसान भी देखना चाहिए
हम काम तो करते हैं, मेहनत तो करते हैं, लेकिन क्या हमें मेहनत का फल मिल पाता है, जो भी हम कार्य करते हैं, क्या वे हमारी दरिद्रता दूर करते हैं, क्या हमारा जीवन सुखमय हो पाता है, हमारे जीवन के कष्ट दूर हो पाते हैं, क्या हम अपने लिए भी कुछ करते हैं, या सिर्फ औरों के लिए ही करते हैं l वास्तव में जीवन पाने का मकसद तो यही है कि हम इस दुनियाँ में ऐसे काम करें जिनसे जीवन और दुनियाँ में खुशहाली आए l लोग तन मन धन से खुशहाल हो, और इस संसार में आनंदित होकर जीवन जीये, सब प्रकार की चिंताओं से मुक्त होवे, किसी के लिए दुख का कारण नही बने, अपितु इस संसार में एक दूजे की मदद करें l
Thank you.
Comments