Thursday, May 23, 2024

कभी कभी इंसान को अपना फायदा और नुकसान भी देखना चाहिए

कभी कभी इंसान को अपना फायदा और नुकसान भी देखना चाहिए

हम काम तो करते हैं, मेहनत तो करते हैं, लेकिन क्या हमें मेहनत का फल मिल पाता है, जो भी हम कार्य करते हैं, क्या वे हमारी दरिद्रता दूर करते हैं, क्या हमारा जीवन सुखमय हो पाता है, हमारे जीवन के कष्ट दूर हो पाते हैं, क्या हम अपने लिए भी कुछ करते हैं, या सिर्फ औरों के लिए ही करते हैं  l  वास्तव में जीवन पाने का मकसद तो यही है कि हम इस दुनियाँ में ऐसे काम करें जिनसे जीवन और दुनियाँ में खुशहाली आए l लोग तन मन धन से खुशहाल हो, और इस संसार में आनंदित होकर जीवन जीये, सब प्रकार की चिंताओं से मुक्त होवे, किसी के  लिए दुख का कारण नही बने, अपितु इस संसार में एक दूजे की मदद करें  l


Thank you. 

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...