कुछ समय तो जी लिया जाए,
कुछ समय तो खुश हो लिया जाए,
जिंदगी की भागदौड़ के बीच,
जिंदगी की कसमकश के बीच,
दुनियाँ के शोरगुल के बीच,
कुछ सुकून से तो रह लिया जाए l
कुछ समय तो खुश हो लिया जाए,
जिंदगी की भागदौड़ के बीच,
जिंदगी की कसमकश के बीच,
दुनियाँ के शोरगुल के बीच,
कुछ सुकून से तो रह लिया जाए l
हर कोई यहाँ अपने ढंग से चलता है,
कुछ अपनी मर्जी से,
कुछ औरों की मर्जी से काम करता है,
जब खुशी तलाशता है,
बेवजह गम उसे मिल जाते हैं,
जब हँसी तलाशता है,
बेवजह चिंता उसे मिल जाती है,
दुनियाँ में कुछ तो हँस लिया जाए l
कुछ अपनी मर्जी से,
कुछ औरों की मर्जी से काम करता है,
जब खुशी तलाशता है,
बेवजह गम उसे मिल जाते हैं,
जब हँसी तलाशता है,
बेवजह चिंता उसे मिल जाती है,
दुनियाँ में कुछ तो हँस लिया जाए l
कभी आगे बढ़ने की कोशिस में,
ठोकर भी लग जाती है,
कभी गिर जाते हैं, कभी संभल जाते हैं,
कभी मंजिल भी मिल जाती है,
अपने ही हाथों से कभी,
मुकद्दर अपना बना लिया जाए l
ठोकर भी लग जाती है,
कभी गिर जाते हैं, कभी संभल जाते हैं,
कभी मंजिल भी मिल जाती है,
अपने ही हाथों से कभी,
मुकद्दर अपना बना लिया जाए l
कुछ खुद पर विश्वास हो,
कुछ रब रब पर विश्वास हो,
कुछ जीने में विश्वास हो,
कुछ औरों पर विश्वास हो,
कुछ हाथों में मजबूती हो,
कुछ पैरों में मजबूती हो,
कुछ साहस मन में भरा हुआ,
कुछ रब रब पर विश्वास हो,
कुछ जीने में विश्वास हो,
कुछ औरों पर विश्वास हो,
कुछ हाथों में मजबूती हो,
कुछ पैरों में मजबूती हो,
कुछ साहस मन में भरा हुआ,
कुछ दिल में प्यार भरा हुआ,
चलो, अब मंजिल की तरफ, बढ़ा जाए l
Thank you.
Comments