ये क्या जिंदगी है, कैसी जिंदगी है,
इसमें कुछ गम है, इसमें कुछ ख़ुशी है,
इसमें कुछ उदासी, इसमें कुछ हँसी है,
हर रोज, एक नई जिंदगी,
हर रोज, नये ही पल हैं,
हर रोज, नई शुरुआत है होती,
हर रोज, नई आशा की किरण है,
जब मिल जाए, मनचाही मंजिल,
फिर तो ये, जन्नत जिंदगी है l
Thank you.
Comments