Tuesday, May 28, 2024

आदमी को वहीँ पर काम करना चाहिए

आदमी को वहीँ पर काम करना चाहिए, 
जहाँ पर उसके सपने पूरे होते हों, 
आदमी को वही काम करने चाहिए, 
जिनसे उसके सपने पूरे होते हों l

जिंदगी का क्या है, 
ये तो चलती रहती है, 
जिंदगी का क्या है, ये तो,
अपने आप ही चलती रहती है, 
आदमी रुक जाता है, 
लेकिन जिंदगी कभी रुकती नही है, 
हर हाल में, बदलता जीवन, 
जिंदगी जो आगे बढ़ती रहती है, 
आदमी को सपने देखते रहना चाहिए, 
कभी कभी ये पूरे भी हो जाते हैं  l

मुश्किलों का क्या है, 
ये जीवन में आती जाती रहती है, 
जिंदगी हर मुश्किल का सामना करके, 
फिर भी मुस्कुराती रहती है, 
कभी साथ किसी का मिल जाता है,
कभी अपनापन मिल जाता है,
आदमी को कभी,
हौसला नही छोड़ना चाहिए  l

जो सोच लिया, वह हो जाए, 
जो चाह लिया, वह हो जाए, 
मजबूत आपके अगर हो इरादे, 
फिर मुश्किल कहाँ ठहर पाए, 
उम्मीदों का ये जीवन है, 
चाहतों का ये जीवन है, 
प्यार भरा ये जीवन है, 
मंजिलों की तरफ ये जीवन है, 
आदमी को मंजिल की तरफ, 
बढ़ते ही रहना चाहिए l


Thank you.

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...