जब खुद को पहचान लिया

जब खुद को पहचान लिया, 
तो जीवन को पहचान लिया, 
जब खुद की तकलीफ़े जानी, 
तब और की तकलीफ़े जानी, 
खुद से होती शुरुआत यहाँ, 
खुद से होती पहचान यहाँ, 
जब खुद को जान लिया, 
फिर क्या जानना बाकी रहा  l


Thank you. 

Comments