मैं कुछ भी नही

मैं कुछ भी नही, 
मेरा कुछ भी नही, 
मै भी तेरा, जीवन भी तेरा, 
सब कुछ दिया हुआ है तेरा, 
सब कुछ बनाया हुआ है तेरा, 
जो भी दिया, तूने दिया,
धन दौलत तुझसे मिली, 
खुशियाँ सब तुझसे मिली है, 
घर परिवार, सब तुझसे मिला है, 
जो मिला, तुझसे मिला, 
तेरा ही नित्य शुक्रिया  l


Thank you. 

Comments