कुछ हवाओं में खुशबू है,
कुछ फिजाओं में रंग है,
कुछ अदाओं में नखरे हैं,
कुछ बहारों पे निखार है,
कुछ मन में उमंगें है,
कुछ दिल में खुमार है,
जिंदगी चली जा रही है,
अपनी धुन में,
ना जाने किस तरफ,
कुछ होठों पर नग़्में हैं,
कुछ होठों पर हँसी है,
कुछ आँखों में सपने है l
Thank you.
Comments