मुश्किल तो कुछ नही है

मुश्किल तो कुछ नही है, 
पर लोग मुश्किल बना देते हैं, 
जिंदगी तो आसान है, 
पर लोग जिंदगी मुश्किल बना देते है l

हर कोई दूसरे के काम जब दखल देता है, 
हर कोई जब दूसरों को सलाह देता है, 
बेवजह जब जिंदगी परेशान होती है, 
बेवजह जब जिंदगी हैरान होती है, 
ये क्या हो रहा है जीवन में, फिर ये कहते हैं l

कुछ तो सोच ले ऐसा, 
जिससे जीवन अच्छा बने, 
कुछ तो करे ऐसा, 
जिससे जीवन सुंदर बने, 
कुछ तो अंदर का भय निकले, 
कुछ तो जीवन से लय निकले, 
जीने के तरीके कुछ तो सुधार लें l

Comments