How we live without you

 तुम बिना हम कैसे जीये, 

तुम बिना हम कैसे रहे, 

तुमसे ही है हर खुशी, 

तुम बिना क्या जिंदगी, 

तुम बिना कौन अच्छा लगे, 

तुम बिना किसे अपना कहे  l


तुमको जब नजरों ने देखा, 

तुमको जब इस दिल ने चाहा, 

तुमसे जब इकरार हुआ है, 

तुम पर जब ऐतबार हुआ है 

तुम बिना जाम गमों के पीयें l


तुमसे मिलकर कुछ समझ मे आया, 

प्यार क्या बला है, 

तुमसे दूरी हुई तो समझा, 

तुम बिना जिंदगी सजा है, 

तुम बिना कैसे रह पाए, 

हाल दिल का कैसे कहे l




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here