Sometime Happy, sometime sad
कभी सुख मिले, कभी दुख मिले,
जीवन में हरदम कहाँ सुखी मिले,
खुशकिस्मत वे होते हैं,
जिनको अपनों का संग मिले l
सुख में भी जो साथ हैं,
दुख में भी जो साथ है,
धूप छाँव सी ये जिंदगी,
कभी दिन जैसी कभी रात है,
प्यार के पल जीवन में हो तो,
फिर जीवन में खुशियों के रंग मिले l
मन की उदासियां भी दूर हो जाए,
दिल की वीरानियाँ भी दूर हो जाए,
जिंदगी जो जीए अपने ढंग से,
आशाएँ भी पूरी हो जाए,
भूलकर सब गम दुनियाँ के,
मन में चैन की बीन बजे l
Comments