Never defeat from problems

 मुश्किलों से हार नही जाना, 

जीवन से हार नही जाना, 

माना जीवन की राहें आसान नही, 

माना मंजिल भी अपनी दूर सही, 

राहों में भटक नही जाना l


कुछ तो मजबूरी है दुनियाँ में, 

कुछ तो मगरूरी है दुनियाँ में, 

इस जीवन में खुशियाँ भर लो, 

यहाँ जीने का वायदा कर लो, 

सुख सपने देखते जाना l


मौजों की ये तो बेला है, 

कोई कहाँ अकेला है, 

खुश रहना सीख ले दुनियाँ में, 

दिल जीतना सीख ले दुनियाँ में, 

अमन औरों के लिए कुछ करते जाना l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here