Live the life like this

जिंदगी को इस तरह से जीया क्ररो, 

लगे कि दुनियाँ में आकर अच्छा किया, 

दुनियाँ मे इस तरह से जीया करो, 

कि दिल मे कुछ मलाल बाकी ना रहे  l


हर कोई है अपनी धुन में मग्न यहाँ, 

हर कोई है इस दुनियाँ में व्यस्त यहाँ, 

कौन किसी के लिए समय निकाल पाता है, 

कौन किसकी मदद यहाँ कर पाता है, 

इस दुनियाँ में इस तरह से रहा करो, 

कि जीवन का सपना कोई बाकी ना रहे l


और यहाँ पर खुशियों के अंबार लगे, 

इस दुनियाँ में एक दूजे से प्यार बढ़े , 

चाहे मंजिल दूर हो उसको पा लेना, 

अपने जीवन को स्वरा बना लेना, 

इस दुनियाँ में बड़ा दिल रख के रहा करो, 

कि मुश्किलें किसी की बाकी ना रहे l




Comments