Saturday, March 19, 2022

Then who will remember us

फिर कौन करेगा याद हमें, 

जब काम हमारे सही ना हो,

जब औरों के भले की खातिर काम ना हो, 

जब जीवन से हमको प्यार ना हो,

जब दुनियाँ में अच्छा व्यवहार ना हो,

फिर कौन करेगा बात हमसे l


जब दुनियाँ में हम आए हैं,

फिर कुछ तो हो अच्छे काम यहाँ,

जब पाई सत्ता ताकत तो, 

लोगों के भले की खातिर करे काम यहाँ, 

अपनी किस्मत अपने हाथों से लिखे, 

जाने के बाद करे कोई याद हमें l


माना दुनियाँ है मुश्किल में, 

माना दुनियाँ में मुश्किल जीना है, 

परेशान यहाँ है जगवाले, 

ना चैन यहाँ ना सुकून यहाँ, 

हर कोई यहाँ जब उलझन में, 

किसी के लिए कुछ अच्छा कर पाए 

तो करना है हमें। 


No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...