What happens in the life, let haopen

जिंदगी में जो होता है होने दो ना, 

जिंदगी में जो करता है करने दो ना 

किसकी मरजी से कौन कहाँ रुकता है, 

जिंदगी से जो जाता है जाने दो ना l


जिंदगी मिली है तो जी लीजीये,

जिंदगी खिली है तो हँस लीजिये, 

मुश्किलें जिंदगी में बेमतलब से आ जाती है, 

जिंदगी कभी कभी अजीब सी लगती जाती है, 

हमारे ही काम हमारे ही आगे आते हैं, 

कभी रास्ता रोकते हैं तो कभी रास्ता खोलते जाते हैं, 

जिंदगी मे जो बोता है बोने दो ना l


कुछ लोगों का अंदाज अलग ही होता है, 

कोई यहाँ हँसता है तो कोई रोता है, 

किसी की किस्मत हीरे की तरह चमकती है, 

किसी की किस्मत फीकी सी दिखती है, 

किसका जीवन सुखो भरा है यहाँ, 

जिसको जो मिलता है मिलने दो ना l









Comments

Popular posts from this blog

Why I am here