Whenever Life looks sad

जब भी जिंदगी उदास नजर आए, 
जब जिंदगी में मुश्किल नजर आए, 
धीरज नही खोना इस मुश्किल में, 
हौसला भर लेना इस मन मे, 
फिर समय भी तो अच्छा आ जाए l

माना जग में परेशानी है, 
जीवन में कुछ वीरानी है, 
कुछ अच्छा भी यहाँ होता है, 
कुछ बुरे की यहाँ निशानी है, 
चलते रहना जब तक जिंदगी, 
फिर जीवन में खुशियाँ भर जाए l

जो आज नही तो कल मिले, 
जो दूर है वो फिर कभी तो मिले, 
माना जिंदगी गमगीन यहाँ, 
फिर खट्टी मीठी नमकीन यहाँ, 
फिर आशाएँ पूरी हो जाए l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here