O God shower your blessings

 हे दाता, हे ईश्वर मेरे, 

हे गोविंद, हे मालिक मेरे, 

टेरी दया हो जाए जो भगवन, 

जीवन से मिट जाए अंधेरे l


जो तू चाहे, वही होता है, 

जो तू सोचे, वही होता है, 

मै क्या जानू, हे परमेश्वर, 

सब तेरी मर्जी से होता है, 

तजग के तू ही काज संभाले, 

कर दो कृपा, मालिक मेरे l


तेरी दया का अंत ना मालिक,

तेरी लीला का अंत ना मालिक, 

तू तो मालिक, सारे जहान का,

तेरी खुशियों का अंत ना मालिक,

दया सभी पर करनेवाले, 

कर दो करुणा, मालिक मेरे l

Comments