Say something

 कुछ अपनी बात कहो, 

कुछ औरों की बात सुनो, 

एक दूजे की सुनकर ही, 

तो रास्ते निकल आते हैं l


माना जिंदगी में मुश्किलें बहुत है, 

माना जिंदगी में खुशियाँ कम है, 

हार कोई अपनी परेशानियों मे व्यस्त है, 

हर कोई जीवन की उलझनों में व्यस्त है, 

हो सके तो किसी की मदद किया करो l


कौन यहाँ पर कुछ लेकर आया है, 

कौन यहाँ से कुछ लेकर जाएगा, 

जो मिला, यहीं मिला, जो दिया यहीं दिया, 

कभी तो किसी पे ऐतबार किया करो l



Comments