Hay Ram, your name is at height

 हे राम हे राम, सारे जग में तेरा नाम, 

ऊँचा तेरा नाम, हे राम हे राम, 

तू ही करता काम जहान के, 

तू ही हरता कष्ट जहान के, 

दुखभंजन  तेरा नाम l


तू जाने सारे जग की बाते, 

तू समझे सबके मन की बाते 

तेरी कृपा सबपे भगवन, 

तेरी करुणा सब जीवों पे भगवन, 

तू ही परम दयावान, 

हे राम हे राम l


तेरे नाम में अद्भुत सुख है, 

तेरे नाम में मिलता सब कुछ है, 

तू तो सारे जहान का मालिक, 

तू तो सब सृष्टि का मालिक, 

तेरी शरण में हम सब जान, 

हे राम हे राम l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here