The life become beautiful

 कुछ तो जिंदगी ये हसीन हो जाए, 

कुछ तो जिंदगी रंगीन हो जाए, 

आसमान तक पहुँचे हाथ मेरे, 

हाथ उठाकर माँगू दुआ सबके लिए, 

खुदा की मुझपे मेहरबाँ हो जाए l


जिंदगी में जो मिला क्या वह काफी नही था, 

और क्या चाहिए जिससे जिंदगी बेहतरीन बने,

मुश्किलें बेवजह आई है जो इस जिंदगी में,

खुदा करे वो भी चली जाए इस जिंदगी से, 

खुदा की कुदरत मुझपे मेहरबाँ हो जाए l


जो सोचते हैं क्या वह भले के लिए, 

जो करते है क्या वह औरों के भले के लिए, 

मन में उमंग रहे जब तक जिंदगी रहे, 

दिल में खुशी रहे, जब तक जिंदगी रहे, 

जागती आंखों के सपने कभी पूरे हो जाए l

Comments