Something saying to be easy

कुछ भी कहना तो आसान है, 
लेकिन करना बेहद मुश्किल है, 
जो कहते हैं वो कर के दिखा देते हैं, 
अपनी हर बात पर  वो अमल करते जाते हैं, 
मुश्किलों से तो जीत जाते हैं,
पर लोगों के दिल जीतना बड़ा मुश्किल है l

कब हम जिंदगी को आसाम बनाते हैं, 
कब हम जीवन में खुशिया भरतें हैं, 
कब चेहरों पर मुस्कान आए, 
कब जीवन में आनंद आए, 
जग में खुशिया पाना बड़ा मुश्किल है l

जो जग में भलाई के काम करें, 
जो औरों की खुशी की खातिर काम करें, 
जो अपनापन पनपे दिल में, 
जो प्यार जागे इस दिल में, 
तो सारे जग की खुशियाँ हासिल है l



Comments

Popular posts from this blog

Why I am here