This Life doesn't depends upon anyone
जिंदगी किसी की मोहताज नही है,
जिंदगी किसी की गुलाम नही है,
जिंदगी अपना रास्ता खुद ही बना लेती है,
जिंदगी अपनी मंजिल खुद ही पा लेती है,
जिंदगी किसी से परेशान नही है l
जो जिंदगी से प्यार किया करते है,
जो जिंदगी पे ऐतबार किया करते है,
जो जिंदगी को खूब दुनियाँ में जीया करते हैं,
जो जिंदगी को अपना समझा करते हैं,
वे जिंदगी से अंजान नही है l
माना जिंदगी थोड़ी ही सही,
लेकिन जिंदगी बहुत हसीन है,
हर पल जीना हर पल हँसना,
ये जिंदगी बड़ी रंगीन है,
खुशियों की इसमें सौगातें हैं,
ये जिंदगी तुमसे अंजान नही है l
Comments