Whai is good happens in life
क्या जीवन में अच्छा होता है,
कुछ समझ ना आए ,
क्या जीवन मे अच्छा करता हैं,
कुछ समझ न आए,
मीठी मीठी बातें तो सब कह देते है,
क्या कडुआ होता है जीवन में,
कुछ समझ ना आए l
दुख और सुख के चक्कर मे,
ये फंसी है दुनियाँ,
अच्छे बुरे के फेर में,
ये फंसी है दुनियाँ,
क्या अच्छा मिलता है,
क्या बुरा मिलता है,
कुछ समझ ना आए l
ये जीवन तो खेल है,
अच्छे और बुरे का,
इस जीवन में खेल है,
भले- बुरे का,
कौन जीतता,
कौन यहाँ पर हारता है,
कौन यहाँ पर,
अपनी किस्मत संवारता है,
किसकी किस्मत कब पलट जाए,
कुछ समझ ना आए l
Comments