हमेशा मुस्कुराते रहो

हमेशा मुस्कुराते रहो, 
जिंदगी हसीन बनाते रहो, 
खुशी होगी जो दिल में तो, 
हँसी होगी लबों पे तो, 
चाहते होगी मन में तो, 
उमंग होगी जो मन में तो, 
जिंदगी खुशनसीब लगती है, 
जिंदगी खुशनसीब बनाते रहो  । 

कोई समझे अगर तुमको तो अच्छा है, 
कोई नही समझे अगर तुमको तो अच्छा है, 
मगर किसी के लिए नही दिल में फर्क हो, 
जिंदगी और और बेहतरीन हो, 
जिंदगी से मुश्किलें हटाते रहो  । 

किसी के लबों पे हँसी ला सको तो अच्छा है, 
किसी के संग मुस्कुरा सको तो अच्छा है, 
किसी के दुःख में, सुख में शामिल हो जाओ, 
हो सके तो किसी को अपना बनाते जाओ, 
जिंदगी में प्यार लाते चलो  । 

Aman

Comments