गम और खुशी तो जीवन का हिस्सा है,
दुख और सुख तो जीवन का हिस्सा है,
दुख और सुख तो जीवन का हिस्सा है,
कभी कम आए, कभी ज्यादा आए,
ऐसा नही होता कि कभी नही आए,
प्यार से जीवन बनता है बेमिशाल,
प्यार की बहार से जीवन खिल जाए,
जो और की खातिर जीए जहान में,
ईन्सान नही वो तो फरिस्ता है ।
जो कुछ कर सके अगर औरों के लिए,
फिर सोचना दोबारा क्यूँ,
मौका मिले किसी की मदद का जो कभी,
फिर पीछे हटना क्यूँ,
जीवन आसान बने सबका यहाँ,
यहाँ खुदगर्जी में जीना क्यूँ,
जो किस्मत बदलता है अपनी और औरों की,
रब जैसा वो तो ईन्सान है ।
मुस्कुराहटें किसी के चेहरे पर ला सको तो ला दो,
किसी की मुश्किलें हटा सको तो हटा दो,
मानव का एक धर्म है मानवता,
मानव धर्म ही विश्व में फैला दो,
जिसकी सोच और कर्म है औरों के भले के लिए,
दुनियाँ में काम उसके ही उत्तम है ।
Aman
Comments