परेशानियाँ दूर कहाँ होती है,
जिंदगी क्यूँ मजबूर होती है,
क्या कारण है कि चेहरे पे हँसी नही है,
क्या कारण है कि मन में खुशी नही है,
जिंदगी खुशियों से क्यूँ दूर होती है ।
कुछ लोग यहाँ किस्मत बिगाड़नेवाले हैं,
कुछ लोग परेशानी पैदा करनेवाले हैं,
औरों को दुखी देखने में जिनको मजा आता है,
औरों को दुखी करने में जिनको मजा आता है,
कुछ जिंदगी यहाँ मगरूर होती है ।
इस दुनियाँ में कौन सुखी हो पाया है,
इस दुनियाँ ने हर इंसान को बहुत सताया है,
अच्छा अच्छा कहने में भला अच्छा क्या है,
किसी के लिए अच्छा करने में ही तो सबका भला है,
चिंता किसी की दूर कहाँ होती है ।
आँखों में सपने बहुत सजाए है,
क्या चाहा और क्या खोए-पाए हैं,
क्या किया और क्या नही किया इस दुनियाँ में,
क्या मंजिल हासिल कर पाए हैं
हर रोज की बस यही कहानी है,
कभी दुख में कभी सुख में जिंदगानी है,
अमन जिंदगी कब खुशियों के करीब होती है ।
Aman
Comments