Monday, December 19, 2022

दुख आता है चला जाता है

दुख आता है चला जाता है, 
पर  कभी कभी लंबा भी हो जाता है, 
दुख जाता है सुख आता है, 
जीवन दुख-सुख का संगम कहलाता है  । 

कुछ अच्छा जीवन में होता है, 
कभी कभी बुरा भी होता है, 
रास्ते कभी पथरीले हैं, 
रास्ते कभी रेतीले हैं, 
राहों में काँटे भी कभी मिल जाते हैं, 
कभी तपती धरती, 
कभी पथ लंबा हो जाता है  । 

जिंदगी का काम तो चलना है, 
जिंदगी में फिर भी संभलना है, 
कुछ अच्छे की आस कभी, 
कभी अनहोनी को झेलना पड़ता है, 
चिंता लेकर कब तक जीयेंगे, 
चिंता तो चिता समान यहाँ, 
समय गुजर सब करते हैं, 
यहाँ क्या खोना, क्या पाना है  । 

Aman

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...