नया दिन, नई बात

नया दिन, नई बात, 
नये ख्याल, नये जज्बात, 
नई सुबह, नई उमंग, 
नई चाह, नई तरंग, 
नया दिन, नई रात  ।

जब सोच नई हो, 
जीने में खुशियाँ आए, 
जब चाह नई हो, 
दिल में अपनापन आए, 
जब नये हो सपने, 
मन भी कुछ नया सोचे, 
नई मंजिल की तलाश में, 
नये रास्तों पर पाँव  । 

रोशनी हो राहों में तो संभल गए, 
खुशियाँ हो पनाहों में तो कुछ कर गए, 
सब भूल के ही जब किसी को याद किया, 
बेवजह भी जब किसी का साथ किया, 
बेफिक्र होकर होकर चलने में मिले 
आनंद की छावँ  । 


Aman


Comments