हे प्रभुजी हम तो तेरे हैं

हे प्रभुजी हम तो तेरे हैं, 
हे प्रभुजी सब तेरे हैं, 
हम हैं तुम्हारे, तुम हो हमारे, 
तुम हो प्यारे, तुम हो सहारे, 
सारे जगत में तुम हो न्यारे, 
तुझसे ही साँझ सवेरे हैं  । 

किस से माँगू तेरे सिवाय दाता, 
किस से चाहूँ तेरे सिवाय विधाता, 
तेरे सिवाय यहाँ कौन हमारा, 
तेरे सिवाय यहाँ किसका सहारा, 
तू ही मिटाये मन के अंधेरे है  । 

तेरी शरण में हम तो हैं मालिक, 
तेरी चरणों में हम तो हैं मालिक, 
तू ही सीधी राह दिखाए, 
तू ही मंजिल पर पहुँचाए, 
तेरे तो नाम बहुतेरे है। 

Aman



Comments