गम जाएँगे, खुशी आएगी

गम जाएँगे, खुशी आएगी, 
एक दिन जिंदगी मुस्कुराएगी, 
मंजिल तुझसे दूर नही, 
मुश्किल सभी चली जाएगी । 

खुशियों भरा जीवन है ये, 
आँसू भरा जीवन नही, 
थोड़े गम हैं, इसमें खुशियाँ है ज्यादा, 
फिर क्यूँ तुझको फिक्र रही, 
चाहत कम करना नही, 
ख्वाब पूरे करना यही, 
एक दिन ये किस्मत भी जग जाएगी  । 

दिल में है आशा, मन में है सपने, 
छोड़ो सारे झूठे झगड़े, 
जीना है तब तक, जिंदगी है जब तक, 
देखो तेरे गैर भी अपने, 
प्रेम का जीवन, खुशियों का जीवन, 
चाहत भी पूरी हो जाएगी  । 

Aman



Comments