छोड़ दे तू अपनी मनमानी

छोड़ दे तू अपनी मनमानी, 
जोड़ दे ईश्वर से जिंदगानी, 
परमेश्वर की शरण में होकर, 
बदले तेरी जिंदगानी  । 

उसका ही सबको सहारा, 
वो ही तो सबको है प्यारा, 
उसके ही गुण गाले तू, 
उसको ही अपना समझले तू, 
जगत में ना कर नादानी  । 

दुनियाँ में ईश्वर ही बड़ा है, 
दुनियाँ में ईश्वर का नाम बड़ा है, 
वो ही तेरे काज सँवारे, 
वो ही सबको पार उतारे, 
कर अर्पण उसे जिंदगानी  । 

Aman



Comments