जब दिल ही कहे हम तेरे हैं

जब दिल ही कहे हम तेरे हैं, 
फिर कौन जुदा यहाँ कर पाए, 
जब साँसें तेरी हो जाए, 
फिर प्यार दिल से नही निकल पाए, 
जब आँखें तेरा रास्ता देखे, 
फिर यादें नही दिल से मिट पाए  । 

कुछ सोच सोचकर चलते हैं, 
कुछ देख देखकर चलते हैं, 
कहाँ दिख जाए तेरा चेहरा, 
पग रोक रोककर धरते हैं, 
जब तुमसे रिश्ता बन ही गया, 
तेरी याद में जीते मरते हैं  । 

जो तुम चाहो तो खुशियां मिले, 
जो तुम चाहो तो गम मिले, 
कुछ बात है तुझमें ऐ हमदम, 
तुझ जैसा नही मुझे रब मिले, 
मंजिल है तेरे कदमों में, 
तेरे ओर कदम ही बढ़ते हैं  । 

Aman



Comments