किसी की मदद करे तो अच्छा है

कोई किसी की मदद करे तो अच्छा है, 
कोई किसी के लिए कुछ करे तो अच्छा है, 
ये जीवन तो है एक-दूजे का साथ देने के लिए, 
कोई किसी से बात करे तो अच्छा है  । 

कुछ सपने तो हर किसी के होते हैं, 
कुछ अपने तो हर किसी के होते हैं, 
कुछ की खवाईश कर किसी की होती है, 
कुछ फरमाईश हर किसी की होती है, 
कोई किसी को याद करे तो अच्छा है  । 

नजरें नेक हैं तो नजरिया अच्छा है, 
दिल नेक है तो जीवन अच्छा है, 
दिल में चाहत है तो जीवन सुंदर है, 
मन में मुस्कुराहट है तो जीवन सुंदर है, 
अमन तेरी हँसी से जीवन अच्छा है  । 

Aman




Comments